Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Arshdeep Singh: यूएसए के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, कई दिग्गजों को पछाड़ा

Arshdeep Singh: यूएसए के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, कई दिग्गजों को पछाड़ा

By Abhimanyu 
Updated Date

Arshdeep Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में भारत ने यूएसए के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज कर सुपर 8 में अपनी जगह को पक्की कर ली है। इस मैच में भारत की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) रहे, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। अपने इस प्रदर्शन के साथ ही अर्शदीप ने भारत के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

पढ़ें :- Dubai Pitch: टीम इंडिया के स्क्वाड में 5 स्पिनर्स का होना फायदेमंद या नुकसानदायक! अश्विन से समझिए दुबई की पिच का मूड

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह टॉप पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अश्विन ने साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। बुधवार को यूएसए के खिलाफ 9 रन देकर 4 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

4/9 – अर्शदीप सिंह बनाम यूएसए, न्यूयॉर्क, 2024

4/11 – आर अश्विन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मीरपुर, 2014

पढ़ें :- पुणे में अर्शदीप सिंह की होगी वापसी, तीन खिलाड़ी होंगे बाहर; जानें- IND vs ENG चौथे टी20आई की प्लेइंग-XI

4/12 – हरभजन सिंह बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2012

4/13 – आरपी सिंह बनाम एसए, डरबन, 2007

4/19 – जहीर खान बनाम आईआरई, नॉटिंघम, 2009

4/21 – प्रज्ञान ओझा बनाम बांग्लादेश, नॉटिंघम, 2009

यूएसए बनाम भारत मैच का हाल

पढ़ें :- ICC T20I Rankings : आईसीसी रैकिंग में वरुण चक्रवर्ती ने लगाई 25 स्थानों की छलांग, पहली बार टॉप 10 में शामिल, ये अंग्रेज गेंदबाज नंबर 1

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए ने स्टीवन टेलर के 24 रन और नीतीश कुमार के 27 रन की पारी के बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए थे। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इस मैच में अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट हासिल किए, जिसमें सयान जहांगीर और एंड्रीस गोस का विकेट शामिल था। इसके बाद नितीश कुमार और हरमीत सिंह को भी चलता किया। अर्शदीप के अलावा हार्दिक पांड्या ने दो विकेट और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।

दूसरी पारी में 111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। विराट कोहली पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद 10 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा तीन रन बनाकर चलते बनें। इसके बाद ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने ने कुछ हद तक पारी को संभाला, लेकिन 39 रन के स्कोर पंत बोल्ड आउट हो गए। उन्होंने 18 रन की पारी खेली। पंत के आउट होने के बाद सूर्या ने शिवम दुबे के साथ सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। सूर्या 50 रन और दुबे 31 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Advertisement