अमरोहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीरा बेन मोदी (Heera Ben Modi) का 100 वर्ष की उम्र में शुक्रवार सुबह निधन हो गया है। नम-आंखों से परिजनों और रिश्तेदारों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। इस दुखद खबर सुनने के बाद हर कोई प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को श्रद्धांजलि दे रहा है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
यूपी में अमरोहा जिले के आर्टिस्ट जावेद खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर कोयले से पोट्रेट बना कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/SgAJglnU0a
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 30, 2022
वहीं समसामयिक घटनाओं पर कलाकृति बनाने वाले अमरोहा के एक आर्टिस्ट जावेद खान अमरोही (Artist Javed Khan Amrohi) ने भी प्रधानमंत्री मोदी की माता हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कोयले की मदद से एक पोट्रेट बनाकर अपनी श्रद्धांजलि दी है।
पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट के माध्यम से अपनी मां हीरा बा के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।’