नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को ‘मेक इंडिया नंबर 1’ मिशन पर निकल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस देश के 130 करोड़ लोगों को इस मिशन से जोड़ना है। केजरीवाल ने कहा कि लोगों में क्रोध है। इसके साथ ही सवाल है कि 75 साल में कई देश आजाद हुए और आगे निकल गए। उन्होंने कहा कि अगर हम इस देश को इन नेताओं के भरोसे छोड़ देंगे, तो हम और पिछड़ जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अपील करता हूं कि सभी 130 करोड़ लोग इस राष्ट्र मिशन के साथ जुड़ें। जिस दिन सभी 130 करोड़ लोग इससे जुड़ गए तो देश को नंबर 1 बनने से कोई नहीं रोक सकता।
पढ़ें :- Saharanpur News : बिजली बिल बकाएदार के घर में आग लगाने का निर्देश देने वाला एसई निलंबित, प्रबंध निदेशक ईशा दुहन का बड़ा एक्शन
भारत को दुनिया का सबसे मज़बूत देश बनाना हमारा मिशन है। आइए मिलकर भारत को नम्बर-1 बनाते हैं। LIVE https://t.co/A4edNTYiYV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 17, 2022
भारत को दुनिया का सबसे मज़बूत देश बनाना हमारा मिशन
पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में शरद पवार के वीडियो इस्तेमाल करने पर अजित को SC की फटकार, कहा-अपने पैरों पर खड़ा होना होगा…
केजरीवाल ने कहा कि इस मिशन का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए मैं बीजेपी, कांग्रेस, इस पार्टी उस पार्टी के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि इस मिशन से जुडे़। उन्होंने कहा कि मैं देश के सभी राष्ट्रभक्तों से अपील करता हूं कि वे इससे जुडे़ं. जो लोग देश को नंबर 1 देखना चाहते हैं, वे इससे जुड़ें. केजरीवाल ने कहा कि हमें अब लड़ाई नहीं लड़नी है। हमने 75 साल लड़ाई में निकाल दिए। बीजेपी, कांग्रेस से लड़ रही है, कांग्रेस आप से लड़ रही है।
75 सालों में कई छोटे-छोटे देश हमारे बाद आजाद होकर भी हमसे आगे निकल गए : केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि सभी दिल्ली और देशवासियों को आजादी के 75 साल बहुत मुबारक हो। आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि जो ऐलान करने जा रहा हूं यह करोड़ों भारतीयों का सपना है और आज उसकी शुरुआत होने जा रही है। हर भारतीय चाहता है कि भारत नंबर वन बने, हमारी गिनती अमीर देशों में हो। भारत एक महान देश है, हमारी सभ्यता बहुत पुरानी है, एक समय हमारा डंका बजा करता था। हमें फिर से नंबर एक बनना है। केजरीवाल ने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए, इनमें हमने बहुत कुछ पाया, लेकिन लोगों में गुस्सा है, एक सवाल है कि 75 सालों में कई छोटे छोटे देश हमारे बाद आजाद होकर भी हमसे आगे निकल गए।
केजरीवाल बोले- देश को नंबर 1 बनाने के लिए करने होंगे ये 5 काम
पहला काम – फ्री शिक्षा केजरीवाल ने कहा कि हमें 27 करोड़ बच्चों के लिए अच्छी और फ्री शिक्षा का इंतजाम करना होगा। हम यह नहीं कह सकते कि पहाड़ों या आदिवासी इलाकों में स्कूल नहीं खोल सकते। जितना भी खर्च करना हो, यह करना पड़ेगा। एक एक बच्चा एक एक परिवार को गरीब से अमीर बना देगा, फिर भारत का नाम अमीर देशों में लिखा जाएगा।
पढ़ें :- 'ब्रेस्ट मिल्क बिजनेस का लाइसेंस रद्द करने का जारी हो चुका है निर्देश', कर्नाटक हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का दिया जवाब
दूसरा काम- फ्री इलाज उन्होंने कहा, दूसरा काम यह कि हर एक व्यक्ति के लिए फ्री में अच्छे इलाज का इंतजाम करना पड़ेगा।
तीसरा काम- युवाओं को रोजगार केजरीवाल ने कहा, तीसरी चीज, यह कि हमारी युवा शक्ति सबसे बड़ी ताकत है, आज युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, एक एक युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करना होगा।
चौथा काम- महिला को सम्मान चौथी चीज, हर महिला को सम्मान मिलना चाहिए, सुरक्षा और बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए। हमें घर और समाज में काम करना होगा।
पांचवा काम- किसानों के लिए काम केजरीवाल ने कहा कि आज किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता है। ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि किसानों को फसल का पूरा दाम मिले और किसान का बेटा फक्र से कहे कि हमें भी किसान बनना है।