Arvind Trivedi Death: फिल्म जगत हो या टीवी इंडस्ट्री इन दिनो हर तरफ से कोई न कोई बुरी खबर सामने में आ रही हैं। दरअसल, दूरदर्शन के धारावाहिक ‘रामायण’ (Ramayana) फेम रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का मंगलवार रात निधन हो गया। खबरों की माने तो मंगलवार की रात अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) को दिल का दौरा (heart attack) पड़ा और उन्होंने कांदिवली स्थित अपने घर में ही दम तोड़ दिया।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
वे पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रहे थे।अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने 83 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। रामायण से घर-घर पहचान बनाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने लगभग 300 हिंदी और गुजराती फिल्मों में अभिनय किया था।