Arvind Trivedi Death: फिल्म जगत हो या टीवी इंडस्ट्री इन दिनो हर तरफ से कोई न कोई बुरी खबर सामने में आ रही हैं। दरअसल, दूरदर्शन के धारावाहिक ‘रामायण’ (Ramayana) फेम रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का मंगलवार रात निधन हो गया। खबरों की माने तो मंगलवार की रात अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) को दिल का दौरा (heart attack) पड़ा और उन्होंने कांदिवली स्थित अपने घर में ही दम तोड़ दिया।
पढ़ें :- संविधान RSS-BJP के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है: राहुल गांधी
पढ़ें :- झारखंड में मोहब्बत और भाईचारे की ही जीत होगी,हम BJP की नफरत और अन्याय की राजनीति कामयाब नहीं होने देंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे
वे पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रहे थे।अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने 83 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। रामायण से घर-घर पहचान बनाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने लगभग 300 हिंदी और गुजराती फिल्मों में अभिनय किया था।