Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Aryan Khan Case : वाराणसी के कमिश्नर मुथा अशोक जैन की सामने आई व्हाट्सएप चैट से बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Aryan Khan Case : वाराणसी के कमिश्नर मुथा अशोक जैन की सामने आई व्हाट्सएप चैट से बढ़ सकती हैं मुश्किलें

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- Lucknow News: फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, शव को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंका

मुंबई। मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के छापे में गिरफ्तार मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान का मामला (Aryan Khan Case)  तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से 25 करोड़ रुपये मांगने के आरोपी एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Zonal Director Sameer Wankhede) के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच की जद में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन (Varanasi Commissioner Mutha Ashok Jain) भी आ रहे हैं, जो उस दौरान एनसीबी (NCB) में उप महानिदेशक के पद पर तैनात थे।

दरअसल, इस प्रकरण को लेकर अदालत में दाखिल एक याचिका में समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और मुथा अशोक जैन (Mutha Ashok Jain) के बीच हुई व्हाट्सएप पर बातचीत का ब्योरा भी दिया गया है। इसमें दावा किया गया है कि मुथा अशोक जैन (Mutha Ashok Jain) आरोपी आर्यन खान (Aryan Khan ) को रिमांड पर लेने के लिए समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर दबाव बना रहे थे।

महाराष्ट्र के तत्कालीन मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने उस दौरान समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर तमाम आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद मुथा अशोक जैन (Mutha Ashok Jain)  ने उनको आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया था। सीबीआई (CBI) की एफआईआर (FIR) के बाद अब मुथा अशोक जैन (Mutha Ashok Jain)  से भी इस प्रकरण को लेकर पूछताछ की जा सकती है।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू से की बात, कहा-भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध
Advertisement