Bollywood news: एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) पर एनसीबी (NCB) का कहर जारी है। बीते दिन मुंबई कोर्ट ने उन्हे बेल नहीं दी। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख और उनके बेटे आर्यन को बॉलीवुड स्टार्स का सपोर्ट मिल रहा है। एक एक कर सभी स्टार्स शाहरुख खान के साथ स्टैंड नजर आ रहीं हैं बीते दिन रवीना टंडन ने ट्वीट कर आर्यन खान पर हो रही राजनीति लेकर कहा था गंदी राजनीति न की जाये।
पढ़ें :- इंडस्ट्री ने खोया एक और सितारा, फेमस डायरेक्टर ने हारी कैंसर से जंग
वहीं अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी आर्यन के सपोर्ट में आगे आई हैं। राखी ने आर्यन का सपोर्ट करते हुए NCB पर निशाना साधा है। राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media accounts) से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो कह रही हैं, दोस्तों, मैं बहुत दुखी हूं, प्लीज सब मिलकर दुआ करें आर्यन खान (Aryan Khan) को जल्द से जल्द बेल मिल जाए।
मुझे नहीं पता, क्या सच और क्या झूठ है। कौन किसे फंसा रहा है। मैं बस एक ही बात कहना चाहती हूं कि अगर आप लोग शेर हो तो शेर का शिकार करो। गीदड़ बनकर बच्चे का शिकार मत करो। आगे राखी कहती हैं, मुझे बहुत दुख होता है ये कहते हुए कि जो छोटे शहर हैं, वहां कचरे की डिब्बे में ड्रग लेकर बच्चे मर जाते हैं, कचरे में मिलते हैं, वहां जाकर कोई किसी को नहीं पकड़ता, मां बाप के बच्चे छिन जाते हैं, कचरे के डिब्बे में लाशे मिलती हैं और वहां जाकर कोई ड्रग एडिक्ट को नहीं पकड़ता और आर्यन तो सिर्फ शिप में गया था।इस वीडियो के साथ राखी ने लिखा है, प्लीज दुआ करो। आर्यन खान को आज बेल मिलनी चाहिए।