Aryan Khan Drugs Case: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लाडले आर्यन खान (Aryan Khan) को कोर्ट ने ड्रग्स केस (Court drug case) में बीते दिन 14 दिन की न्यायिक हिरासत (14 days judicial custody) में भेजा है। आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत की याचिका पर मुंबई के कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसी बीच आर्यन खान (Aryan Khan) और 7 अन्य आरोपियों को एनसीबी की टीम अपने ऑफिस से लेकर जेल के लिए रवाना हो चुकी है।
पढ़ें :- इंडस्ट्री ने खोया एक और सितारा, फेमस डायरेक्टर ने हारी कैंसर से जंग
आपको बता दें, सभी पुरुष आरोपियों को आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा। वहीं महिला आरोपियों को बायकुला जेल में रखा जाएगा। आर्यन खान (Aryan Khan) का केस वकील सतीश मानशिंदे केस (Aryan Khan’s Case Lawyer Satish Manshinde Case) लड़ रहे हैं। अगर आर्यन खान (Aryan Khan) को जमानत मिलती है तो उन्हें जेल से ही रिहा किया जाएगा। जेल ले जाने से पहले सभी आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। वहीं इससे पहले सभी का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है।
मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीबी की टीम ने छापेमारी करके ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। एनसीबी ने आर्यन खान के साथ 7 और लोगों को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की थी।