नई दिल्ली। हैदराबाद में शुक्रवार अलविदा नमाज के बाद लोगों संबोधित करने के दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) फफक कर रो पड़े। उन्होंने रोते हुए कहा कि खरगोन में मुसलमानों के घर तोड़ दिए। जहांगीरपुरी में उनके साथ हिंसा हुई है, लेकिन वे मैदान नहीं छोड़ने वाले हैं। उन्हें मौत से भी डर नहीं लगता है।
पढ़ें :- मां की रसाई में नौ रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, सीएम योगी ने किया उद्घाटन
LIVE from Mecca Masjid, Hyderabad: Jalsa Youm-ul-Qur’an on the occasion of Jumu'atul-Widahttps://t.co/FvQdVBGqEO
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 29, 2022
इस दौरान ओवैसी ने आरोप लगाया कि देश में एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उनकी नजरों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं ,जहां पर सीधे तौर पर एक धर्म के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि हिम्मत मत खोना आप लोग, जालिमों तुम भी सुनो। मुझे इस मौत से कोई डर नहीं लगता है। हम तुम्हारे जुल्मों से भी नहीं डरने वाले हैं। तुम्हारी हुकूमत भी हमे नहीं डरा सकती है। हम सबर से काम लेंगे, लेकिन मैदान कभी नहीं छोड़ेंगे।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
इस भाषण के दौरान कई मौकों पर ओवैसी की आंखें नम नजर आईं। अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई कार्रवाई से भड़के हुए थे। उनकी तरफ से कई मौकों पर इन बातों का जिक्र किया गया। उन्होंने कहा कि हम अल्लाह के रास्ते पर चलने वाले हैं, हिम्मत रखने वाले हैं। उनके मुताबिक मुस्लिम समाज के पास सिर्फ ईमान वाली दौलत है। ऐसे में अल्लाह ही उनके लिए रास्ते खोलेगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी मायूस होने की जररूत नहीं है, उतार चढ़ाव आएंगे, लेकिन हर चुनौती का डटकर सामना किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर ओवैसी ने उत्तेजना से भरे भाषण दिए हैं। रामनवमी पर हुईं हिंसा को लेकर भी उन्होंने लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। उनकी नजरों में सिर्फ एक विशेष समुदाय के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। सिर्फ एक समुदाय के खिलाफ पुलिस का एक्शन हो रहा है। उन्होंने इसे बीजेपी की बांटने वाली रणनीति बताया है।