Ashok Kumar Birth Anniversary: बॉलीवुड के लिजेंड स्टार अशोक कुमार (Ashok Kumar ) का आज ही के दिन बिहार के भागलपुर शहर जन्म हुआ था। और एक्टिंग की दुनिया के बेताज बादशाह बन गए लेकिन क्या आप जानतें हैं अशोक कुमार (Ashok Kumar ) कभी एक्टर नहीं बच्चन चाहते थे। लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि जिस बॉम्बे टॉकीज में वो बतौर लैब असिस्टेंट काम करते थे उसी की मालकिन देविका रानी के साथ वो फिल्म ‘जीवन नैया’ से हीरो बनकर सबके सामने आए
पढ़ें :- सैफ अली खान पर अटैक करने वाले आरोपी ने मांगे एक करोड़ रुपये , सामने आई FIR कॉपी
आपको बता दें, अपने दौर के भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकार थे। अशोक कुमार (Ashok Kumar ) ने हिंदी सिनेमा को कई बड़े नाम भी दिए। उनके प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘जिद्दी’ से देव आनंद ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। प्राण, मधुबाला, लता मंगेश्कर, ऋषिकेश मुखर्जी और शक्ति सामंता जैसे दिगाज्जों की प्रतिभा अशोक कुमार ने ही पहचानी और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया। आइये सुनते हैं अशोक कुमार (Ashok Kumar ) के जन्मदिन पर उनकी आवाज के टॉप 5 बेहतरीन गाने (top 5 best songs)….
Ashok Kumar top 5 song
पढ़ें :- सिनेमा लवर डे पर मात्र 99 रुपए में दिखाई जाएगी 'इमरजेंसी', एक्ट्रेस ने फैंस को दी हैप्पी न्यूज