मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हैं. जिस स्थान पर उन्होंने प्रार्थना की, वह श्री महाकालेश्वर मंदिर है। मंदिर से आशुतोष राणा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं, जिसमें उन्हें सफेद पायजामा और काली नेहरू जैकेट पहने मंदिर परिसर में बैठे देखा जा सकता है। वो उनकी तस्वीर थी.
पढ़ें :- ‘जन नायकन’ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, इस दिन होगी केस की सुनवाई
भस्म आरती में आशुतोष राणा भी शामिल हुए. एक्टर भस्म आरती के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह पहुंचे और बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया. इस एक्टर ने इस मुलाकात का अपना अनुभव भी साझा किया.
#MadhyaPradeshWithpardaphash #ujjainmahakaleshwar #WATCH: Actor Ashutosh Rana visited and offered prayers at Mahakaleshwar Temple pic.twitter.com/epnJP5irZ1
— santosh singh (@SantoshGaharwar) April 4, 2024
पढ़ें :- उर्वशी रौतेला को मिला एक लाख गुलाबों का अनोखा तोहफ़ा, देखकर हुईं भावुक
मंदिर के पुजारियों के अनुसार परंपरा है कि बाबा मोहकाल की शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त से होती है। इसके बाद भगवान महाकाल का दूध, दही, घी, शकर, शहद और पंचमेरिट से अभिषेक किया जाता है। अंत में ढोल और शंख की ध्वनि के साथ महादेव की भस्म आरती की जाती है।
आशुतोष राणा लंबे समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। अभिनेता देशमन, संघर्ष, पाटन, वॉर, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, दादक, सिम्बा और राज़ सहित कई अन्य फिल्मों में दिखाई दिए हैं।