Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2022: केएल राहुल की हो सकती है प्लेइंग इलेवन से छुट्टी, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, जानिए कारण

Asia Cup 2022: केएल राहुल की हो सकती है प्लेइंग इलेवन से छुट्टी, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, जानिए कारण

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup 2022:  एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने अच्छी शुरूआत की है। पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया थाा। वहीं, अब दूसरे मुकाबले की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। दूसरा मैच हांगकांग से होगा। दूसरे मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की परीक्षा होगी। दरअसल, केएल राहुल (KL Rahul) पाकिस्तान के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हो गए।

पढ़ें :- IPL 2024: लखनऊ से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक और बड़ा झटका

ऐसे में उनके पास हांगकांग के खिलाफ होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती है। अगर केएल राहुल दूसरे मैच में भी कोई कमाल नहीं कर पाते हैं तो प्लेइंग इलेवन से उनकी छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है।

दरअसल, टीम इंडिया के पास सिर्फ एक ही बाएं हाथ का बल्लेबाज था, जिसकी कमी पाकिस्तान के खिलाफ खल रही थी। हालांकि, रविंद्र जडेजा को प्रमोट किया गया था, जिन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाने का काम किया।

वहीं, अगर केएल राहुल को ड्रॉप किया जाता है तो उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया, जो नंबर 4 पर खेल सकते हैं और इस स्थिति में या तो विराट कोहली से ओपनिंग कराई जा सकती है या फिर सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत के लिए भेजा जा सकता है।

 

पढ़ें :- India T20 WC Team : ऋतुराज, राहुल और बिश्नोई के साथ हुई नाइंसाफी! इनका भी टूटा दिल
Advertisement