नई दिल्ली। दुबई में खेले गए एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में भारत ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया दिया। इसके बाद पाक के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार को हार के लिए दोषी ठहराया है। पाकिस्तान के पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि दुबई में मैच हारना टीम की गलती नहीं है, क्योंकि वर्तमान सरकार ही मनहूस है। इसलिए पाकिस्तान टीम की हार हुई है।
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
फवाद हुसैन ने एक ट्वीट में कहा कि यह टीम की गलती नहीं है, आयातित सरकार बदकिस्मत है। उन्होंने कहा कि अपने खिलाड़ियों के प्रति पाकिस्तान सरकार की लापरवाही को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान एक पाकिस्तानी मीडियाकर्मी शिराज हसन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैली की तुलना पड़ोसी देश के नेताओं के रवैये से की थी।
पाक पत्रकार ने भी पीएम पर बोला था हमला
पाक पत्रकार हसन ने कामनवेल्थ गेम्स के दौरान ट्वीट कर कहा था कि भारत अपने एथलीटों को इस तरह से प्रोजेक्ट करता है। पूजा गहलोत ने कांस्य जीता और दुख व्यक्त किया क्योंकि वह स्वर्ण पदक जीतने में असमर्थ थीं । पीएम मोदी ने उन्हें जवाब दिया। कभी पाकिस्तान के पीएम या राष्ट्रपति का ऐसा संदेश देखा है? क्या वे जानते भी हैं कि पाकिस्तानी एथलीट पदक जीत रहे हैं।