Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2023 : एशिया कप का 31 अगस्त से होगा आगाज, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच

Asia Cup 2023 : एशिया कप का 31 अगस्त से होगा आगाज, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच

By संतोष सिंह 
Updated Date

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम गुरुवार को ऐलान हो गया है। एशिया कप 2023 का 31 अगस्त से आगाज होगा। यह टूर्नामेंट 17 सितंबर तक खेला जाएगा। इस बार इसे हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा।

पढ़ें :- World Cup Final 2023 : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यावाणी, ज्योतिषाचार्य बोले- इन 3 राशि वाले खिलाड़ी मचा सकते हैं तहलका!

आईसीसी ODI World Cup एकदिवसीय विश्व कप से पहले सितंबर में होने वाले Asia Cup 2023 एशिया कप 2023 के चार मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे, जबकि अन्य मुकाबलों के लिये श्रीलंका को तटस्थ आयोजन स्थल चुना गया है। यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा जिसमें 13 वनडे मैच होंगे। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला भी श्रीलंका में ही आयोजित होगा।

पढ़ें :- जब सूर्यकुमार यादव फैंस के बीच मास्क और चश्मा लगाकर पहुंचे, जानिए लोगों ने क्या-क्या कहा?

बता दें  कि भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के कारण एशिया कप के लिये हाइब्रिड मॉडल प्रस्तावित किया गया था। पाकिस्तान ने शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को दूसरा आयोजन स्थल बनाने का प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन श्रीलंका और बंगलादेश के क्रिकेट बोर्ड ने सितंबर माह में यूएई में होने वाली गर्मी के कारण इस पर ऐतराज़ जताया।

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा था कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिये पाकिस्तान नहीं आयेगी, तो पाकिस्तानी टीम भी एकदिवसीय विश्व कप के लिये भारत का दौरा नहीं करेगी। एशिया कप की मेज़बानी की समस्या हल होने के बाद भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी भी सुनिश्चित हो गयी है।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बंगलादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में हैं। टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 13 मैच 13 दिनों में खेले जाने की उम्मीद है। साल 2022 में हुए टी20 एशिया कप की तरह ही यह उम्मीद की जा रही है कि प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-4 राउंड में प्रवेश करेंगी, जबकि सुपर-4 की शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी।

Advertisement