Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2023 Indian Squad: एशिया कप के लिए भारतीय टीम के चयन में चार बड़ी मुश्किलें, ये सवाल बने सिरदर्द

Asia Cup 2023 Indian Squad: एशिया कप के लिए भारतीय टीम के चयन में चार बड़ी मुश्किलें, ये सवाल बने सिरदर्द

By Abhimanyu 
Updated Date

Asia Cup 2023 Indian Squad : वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के नजरिए से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के बाद ही वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों की जगह लगभग तय हो पाएगी। एशिया कप का आयोजन इसी महीने यानी अगस्त के आखिरी में होना है। हालांकि अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं (Indian Team Selectors) के सामने चार बड़े सवाल रहेंगे, जिनके जवाब ढूंढने होंगे।

पढ़ें :- Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट; रोहित के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका

दरअसल, बीते कुछ समय से भारतीय टीम में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए कई कमियां सामने आयीं। जिसमें श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नंबर-4 पर कोई भी बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है। वहीं, अय्यर की फिटनेस पर सस्पेंस के साथ ही यह भारतीय टीम के मैनेजमेंट के लिए सिर दर्द बना हुआ है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के हाल ही दिये गए बयान से ये बात काफी हद साफ होती है, कि जो खिलाड़ी अपनी फॉर्म दिखाएगा उसे ही मौका मिलेगा। रोहित शर्मा ने यह साफ कर दिया था कि ऐसा जरूरी नहीं कि सिर्फ अनुभव के आधार पर खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया जाएगा। जिसके बाद चयनकर्ताओं को भारतीय टीम के लिए चार बिन्दुओं को केंद्र में रखना होगा।

टॉप ऑर्डर के लिए बैकअप प्लान

वन फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर 1 से 3 नंबर तक क्रमशः कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का खेलना तय है, लेकिन अगर इन खिलाड़ियों में कोई चोटिल होता है या फिर किसी अन्य कारण से उपलब्ध नहीं होता तो उनके विकल्प के तौर पर किसे मौका दिया जा सकता है। यह एक बड़ा सवाल है।

नंबर-4 पर किसे मिले मौका

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

भारतीय टीम के लिए नंबर-4 की पोजीशन काफी लंबे समय से सबसे बड़ी दिक्कत रही है, अगर श्रेयस अय्यर फिट होते हैं। ऐसे में उनके लिए यह पोजीशन रिजर्व है। केएल राहुल भी नंबर-4 पर खेल सकते हैं। ऐसे में किसे मौका दिया जाए, यह एक बड़ा सवाल है।

बेस्ट स्पिन कॉम्बिनेशन

एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए स्पिन कॉम्बिनेशन के रूप में भारत के लिए कई विकल्प मौजूद है। इसमें कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में तीसरे स्पिन गेंदबाज के तौर पर आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के रूप में विकल्प मौजूद हैं।

तेज गेंदबाजी कॉम्बिनेशन

जसप्रीत बुमराह ने वापसी के साथ ही भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में प्रबल दावेदारी पेश की है। इसके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का भी खेलना लगभग तय है। चौथे तेज गेंदबाज के विकल्प में उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह मौजूद हैं।

पढ़ें :- IPL 2025 Retention List : मुंबई इंडियंस से लेकर आरसीबी तक; जानें आईपीएल खिलाड़ियों की संभावित रिटेंशन लिस्ट
Advertisement