Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup 2023: पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पाकिस्तान (Pakistan) में एशिया कप होगा या नहीं इस पर आने वाले समय में फैसला होगा। हालांकि, ये साफ हो गया है कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। दरअसल, एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) करेगा।

पढ़ें :- Team India Announced: जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानें- कौन करेगा कप्तानी और किसको मिला मौका

फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाना है। वहीं, इसको लेकर मुंबई में आज हुई BCCI की एनुअल मीटिंग में चर्चा हुई है। BCCI ने फैसला लिया है कि टीम इंडिया 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने की मांग उठी है।

क्रिकबज की खबर के मुताबिक जय शाह ने कहा, ‘एशिया कप का वेन्यू को लेकर हमने फैसला लिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।’ गौरतलब है कि, भारतीय​ क्रिकेट टीम 2008 के बाद से अभी पाकिस्तान नहीं गई है। 2008 एशिया कप के लिए भारतीय टीम आखिरी बार पाकिस्तान गई थी। दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के चलते लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।

 

पढ़ें :- Video-पंजाबी गायक गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के हमला, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार
Advertisement