Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asian Games 2023 : एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋतुराज और रिंकू समेत कई युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

Asian Games 2023 : एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋतुराज और रिंकू समेत कई युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। चीन के हांगझोउ में इस साल सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए भारतीय क्रिकेट स्क्वाड (Indian Cricket squad) का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की ओर से शुक्रवार देर रात ट्वीट करके टीम की घोषणा की गयी है। एशियन गेम्स में भारतीय टीम टी-20 फॉर्मेट में हिस्सा लेगी। इस टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड के हाथ में होगी। जबकि आईपीएल में उच्च कोटि का प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टीम का हिस्सा होंगे।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test Day 2 Stumps: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत स्कोर 164/5; ऑस्ट्रेलिया अभी भी 310 रन आगे

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) की बैठक में 7 जुलाई को एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम को भेजने पर फैसला लिया गया था। जिसके बाद शुक्रवार को टीम की घोषणा की गयी है। एशियन गेम्स में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट (Indian Team T20 Format) की प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट में भारत की बेंच स्ट्रेंथ से तैयार टीम को भेजने का फैसला लिया गया है। इसी बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में किया जाएगा, जिसमें टीम सीनियर प्लेयर हिस्सा लेंगे।

एशियन गेम्स के लिए भारतीय स्क्वाड

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

खिलाड़ियों की स्टैंडबाय सूची:

पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने रचा एक और इतिहास; टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग वाले पहले तेज गेंदबाज बनें

यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।

 

Advertisement