Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Asian Countries: एशियाई देशों में लौटा कोरोना का कहर, रोजाना दर्ज हो रहे हजारों मामले

Asian Countries: एशियाई देशों में लौटा कोरोना का कहर, रोजाना दर्ज हो रहे हजारों मामले

By प्रिन्स राज 
Updated Date

NEW DELHI: ओलंपिक(Olympics) की मेजबानी कर रहे तोक्यो(Tokyo) सहित थाइलैंड(Thailand) और मलेशिया में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Cover)के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। इन देशों में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट (Delta variant) की वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके अलावा सिडनी में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं और अगस्त के अंत तक यहां सख्त पाबंदियां तक लागू कर दी गई हैं।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

ओलंपिक आयोजकों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने खेल में शामिल होने आए लोगों के दूसरी जगहों पर घूमने-फिरने जाने तक पर रोक लगा दी है। वहीं, मलेशिया(Maleshiya) इस महामारी का गढ़ बनता जा रहा है। शनिवार को यहां कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 17 हजार 786 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Advertisement