Asian Games 10th Day: एशियन गेम्स के 10वें दिन मुक्केबाजी 54 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में प्रीति पवार को हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते प्रीति को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा। हालांकि, भारतीय महिला मुक्केबाज को पेरिस ओलंपिक का कोटा भी मिल गया है। पुरुष तीरंदाजी में फाइनल भारत के ओजस और अभिषेक के फाइनल में प्रवेश कर गए हैं।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 Prize Money: चैंपियन टीम इंडिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड पर भी हुई पैसों की बरसात; जानिए किसे कितनी मिली इनामी राशि
पुरुष तीरंदाजी फाइनल में ओजस और अभिषेक के प्रवेश करने का बाद देश को दो मेडल मिलना तय है। दरअसल, फाइनल में दोनों का आमना-सामना होगा। ऐसे में तीरंदाजी में भारत को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिलना तय हो गया है। इसके अलावा भारत की स्टार महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन 75 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल में प्रवेश पहुंच गईं। ऐसे में लवलीना को मेडल मिलना तय है। इसके साथ उन्होंने पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया है।
महिला तीरंदाजी के सेमीफाइनल में भारत की ज्योति सुरेखा ने और अदिति गोपीचंद को 149-146 के स्कोर से हरा दिया। इस जीत के साथ ज्योति फाइनल में पहुंच चुकी हैं, जबकि अदिति अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी। अपने आखिरी पूल मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने 13-0 से हॉन्गकॉन्ग को बुरी तरह हराया। हालांकि, टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी थी। कैनो डबल 1000 मीटर में अर्जुन और सुनील सिंह की भारतीय जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
महिलाओं की 800 मीटर रेस में भारत की चंदा और हरमिलन बैंस फाइनल में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में दोनों ने मेडल कंफर्म कर लिए हैं। 4×400 मीटर रिले में भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर गई है। भारतीय टीम में मोहम्मद अनस याहिया, निहाल जोएल, अमोज जैकब और मिजा चाको कुरयिन शामिल हैं। इसके अलावा पुरुष क्रिकेट इवेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 23 रन से हारकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।