Asian Games 2023 : हांगझोऊ एशियाई खेलों (Hangzhou Asian Games) में भारत महिला हॉकी टीम (Indian Women’s Hockey Team) का विजयी अभियान जारी है। पूल-ए के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मलेशिया को 6-0 (Malaysia 6-0) से रौंद दिया। इस जीत के साथ सविता पूनिया की अगुआई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women’s Hockey Team) ने सेमीफाइनल में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर लिया है।
पढ़ें :- भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला
मैच के सातवें मिनट में भारतीय टीम ने मलेशिया पर काउंटर अटैक कर शानदार टीम गोल किया। उदिता के पास पर मोनिका ने फ्लिक से स्कोर किया। इसके बाद आठवें मिनट में भारतीय टीम (Team India) को पेनल्टी कॉर्नर मिला। इस पर दीप ग्रेस इक्का ने शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल किया। 11वें मिनट में नवनीत कौर ने फील्ड गोल किया। इसके बाद 14वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला। वैष्णवी विट्ठल के बॉल इंजेक्ट करने पर नेहा ने शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल किया। पहले क्वार्टर में टीम इंडिया (Team India) ने मलयेशिया पर 4-0 की बढ़त बनाई थी।
Another dominating performance from #TeamIndia
against Malaysia as they march onwards and upwards Up next the boys will take on the arch rivals Pakistan
in a summit clash tomorrow, 30th September at 6:15 PM aiming a spot in Semi-Final of the #HangzhouAsianGames.… pic.twitter.com/jcLF93yKnr — Hockey India (@TheHockeyIndia) September 29, 2023
पढ़ें :- भारत ने 47 गेंदों में पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में चटाई धूल,कमलिनी ने खेली 44 रनों की विस्फोटक पारी
दूसरे क्वार्टर में 24वें मिनट में नेहा के पास संगीता ने शानदार गोल किया। हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम (Team India) ने कुछ पेनल्टी कॉर्नर तो अर्जित किए, लेकिन गोल करने में नाकाम रही। हाफ-टाइम तक भारत ने मलेशिया पर 5-0 की बढ़त बनाई हुई थी। तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। हालांकि, तीसरे क्वार्टर में मलेशिया का डिफेंस जरूर मजबूत हुआ है। भारत के सभी काउंटर अटैक्स को मलेशिया टीम रोकने में कामयाब रही है।
भारतीय टीम (Team India) अपने शानदार फॉर्म को यहां भी जारी रखना चाहेगी। टीम इंडिया (Team India) ने पूल-ए के अपने पहले मैच में सिंगापुर को 13-0 से रौंदा था। वहीं, मलेशिया ने अपने पहले पूल मैच में हॉन्गकॉन्ग को 8-0 से हराया था। अब मलेशिया को हराकर सविता पूनिया की अगुआई वाली भारतीय टीम (Team India) सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करने उतरी है। भारत के ग्रुप में सिंगापुर और मलेशिया के अलावा हॉन्गकॉन्ग और दक्षिण कोरिया है।
जब आमने-सामने के मुकाबलों की बात आती है, तो भारत का मलेशिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। दोनों देशों के बीच खेले गए 17 मैचों में से भारत 16 में विजयी रहा, जबकि केवल एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मलयेशिया अपने तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक भारतीय टीम के खिलाफ जीत का स्वाद नहीं चख सका है। पिछली बार इन दोनों टीमों का आमना-सामना महिला एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022)में हुआ था, जहां भारत ने 9-0 से जोरदार जीत दर्ज की थी।