India vs Bangladesh Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय फुटबॉल टीम को पहली जीत हासिल हुई है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की है। इस मैच में भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने आखिरी क्षणों में गोल दागा। जिसके बदौलत भारत जीत हासिल करने में सफल रहा। उन्होंने 85वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किया।
पढ़ें :- IND vs BAN: पहले T20I में मजबूत प्लेइंग-इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया; कप्तान सूर्या इन प्लेयर्स को देंगे मौका
मैच की बात करें तो शुरुआत में भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh Football Match) के खिलाड़ियों की ओर से गोल करने की कोशिश की गयी, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। हालांकि, दोनों टीमों के खिलाड़ियों को गोल दागने के कई मौके मिले। इस दौरान शुरूआती तकरीबन 20 मिनटों तक बांग्लादेश के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला, लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने वापसी की।
वहीं, मैच में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री एक मात्र खिलाड़ी रहे जो गोल करने में सफल रहे। उन्होंने 85वें मिनट में गोल किया। सुनील छेत्री ने गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम को मेजबान चीन के खिलाफ 1-5 से हार का सामना पड़ा था। जबकि बांग्लादेश को म्यांमार के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी था।