HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. प्रशांत किशोर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए बेउर जेल, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

प्रशांत किशोर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए बेउर जेल, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को सोमवार को पटना के बेउर जेल भेज दिया गया है। इसी बीच बेऊर जेल (Beur jail) के बाहर सुरक्षा व्यवसाथा बढ़ा दी गई है। उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा गया है। बता दें कि प्रशांत किशोर के सशर्त बेल लेने से इनकार करने के बाद उन्हें जेल भेजा गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को सोमवार को पटना के बेउर जेल भेज दिया गया है। इसी बीच बेऊर जेल (Beur jail) के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा गया है। बता दें कि प्रशांत किशोर के सशर्त बेल लेने से इनकार करने के बाद उन्हें जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ अगर आवाज उठाना गुनाह है तो उन्हें जेल जाना मंजूर है। ऐसा में अब प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का आमरण अनशन जेल में जारी रहेगा। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कंडिशनल बेल यानी सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया है। अब वह जेल भेजे जा सके हैं। प्रशांत किशोर के अधिवक्ता वाई वी गिरी ने जानकारी दी कि पीके ने बेल बॉंड भरने से मना कर दिया है।

पढ़ें :- राहुल गांधी ने शुरू किया White Tshirt Movement की शुरुआत, कहा-मोदी सरकार ने ग़रीब और मेहनतकश वर्ग से अपना मुंह मोड़ लिया

फ़िल्म के एक्टर डायरेक्टर और फाइनेंसर बीजेपी की बी टीम है : तेजस्वी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) मामले में सोमवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक स्टोरी लिखी गई है जिसमें डायरेक्टर और एक प्रोड्यूसर भी हैं। इस स्टोरी में एक्टर और फाइनेंसर भी हैं। किस वजह है यह सब करा रहे सब जानते हैं। बिहार में एक फ़िल्म के रूप में नरेटिव सेट किया जा रहा है। फ़िल्म के एक्टर डायरेक्टर और फाइनेंसर बीजेपी की बी टीम है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...