Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. Assembly Bypolls 2023: छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में वोटिंग जारी, सपा ने लगाया गंभीर आरोप

Assembly Bypolls 2023: छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में वोटिंग जारी, सपा ने लगाया गंभीर आरोप

By Abhimanyu 
Updated Date

Assembly Seats Bypolls 2023: देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मंगलवार सुबह से वोटिंग जारी है। इनमें यूपी के घोसी, झारखंड के डुमरी, त्रिपुरा के धनपुर और बॉक्सानगर के साथ उत्तराखंड के बागेश्वर निर्वाचन क्षेत्र में विपक्ष संयुक्त चुनाव लड़ रहा है। ऐसे में इन सीटों पर उपचुनाव को भाजपा बनाम ‘इंडिया’ अलायंस माना जा रहा है। वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी। वहीं, यूपी की घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा से सुधाकर सिंह ने वोटिंग के दौरान गंभीर आरोप लगाया है।

पढ़ें :- ‘सच सामने लाने की कीमत पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जान देकर चुकाई ’, छत्तीसगढ़ सरकार का पीड़ित परिवार पर नहीं पसीजा दिल,आरोप-प्रत्यारोप के खेल में जुटी बीजेपी

सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने दादनपुर प्राथमिक विद्यालय जाकर वोट डाला। अपने मताधिकार कर प्रयोग करने के बाद सुधाकर सिंह ने प्रशासन सहित भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, प्रशासन सपा के मतदाताओं को परेशान कर रहा है। दारा सिंह चौहान के साथी खुलेआम पैसा बांट रहे हैं। चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं, सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि घोसी में अगर मुस्लिम को वोट डालने से नहीं रोका गया तो सपा बहुमत से जीतेगी। घोसी में हमलोग जीत रहे हैं। यूपी सरकार से लोगों में घोर निराशा है। यूपी में जनता को लूट जा रहा है।

किस सीट पर किसके बीच टक्कर

यूपी की घोसी विधानसभा सीट: इस सीट से सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने दारा सिंह चौहान ही को मैदान में उतारा है. वहीं, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को कांग्रेस और वाम दलों का समर्थन मिला है।

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट: बंगाल में धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस (TMC), भाजपा और कांग्रेस सपोर्टेड सीपीआई (एम) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

पढ़ें :- BJP-RSS लगातार, भारत की उच्च शिक्षा पर है हमलावार...कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना

त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीट: सेपाहिजला जिले की धनपुर में भाजपा की बिंदू देबनाथ और सीपीआई (एम) के कौशिक देबनाथ के बीच सीधी लड़ाई है। जबकि बॉक्सानगर विधानसभा में भाजपा के तफज्जल हुसैन और सीपीआई (एम) के मिजान हुसैन के बीच टक्कर है।

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट: डुमरी विधानसभा सीट में इंडिया अलायंस प्रत्याशी बेबी देवी का सीधा मुकाबला एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी से है।

केरल की पुथुप्पल्ली विधानसभा सीट: इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस और वाम दल एक-दूसरे से भिड़ेंगे। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) विपक्ष ने पूर्व सीएम चांडी के बेटे चांडी ओमन को मैदान में उतारा है।

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट: इस सीट पर भाजपा ने सीट बरकरार रखने के लिए पार्वती दास को मैदान में उतारा है। जिनकी टक्कर कांग्रेस के उम्मीदवार बसंत कुमार से है।

पढ़ें :- सरकार राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में है लगी : जयराम रमेश
Advertisement