Assembly Election 2022: देश के पांच राज्यों में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य राज्य शामिल हैं। विधानसभा चुनावों को लेकर कल यानी सोमवार (27 दिसंबर) को चुनाव आयोग अहम बैठक करने वाला है।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारतीय निर्वाचन आयोग (election Commission of India) 27 दिसंबर को स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण सहित स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाएगा। इस बैठक में कोरोना के हालात पर चर्चा की जाएगी।
दरअसल, तीन दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग से कोरोना के हालात देखकर विधानसभा चुनावों को फिलहाल टालने की बात कही थी। इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने अलगे सप्ताह यूपी का दौर कर हालात का जायजा लेने के बाद कोई फैसले की घोषणा करने की बात कही थी।
बता दें कि, देश में कोरोना वायरस के साथ ही नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको देखते सख्ती शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही नाइट कफ्र्यू भी लगा दिया गया है।