कर्नाटक। हनुमान चालीसा में एक चौपाई है। ‘संकट कटे मिटे सब पीरा । जो सुमिरै हनुमत बल बीरा।।’ कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इसको मुद्दा बनाना रूझानों व परिणामों को देखें तो यह पंक्ति भाजपा पर भारी पड़ती नजर आ रही है। कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल के जिक्र के बाद भाजपा ने ‘बजरंगबली’ के नाम पर वोट बैंक को साधना शुरू किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी जनसभाओं में बजरंगबली का जिक्र करना नहीं भूलते थे, लेकिन शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रूझानों व परिणामों को देखकर तो यही साबित हो रहा है कि ‘बजरंगबली’ के नाम पर वोट मांगने का दांव उल्टा पड़ गया है। कर्नाटक में सत्तारूढ़ हो रही कांग्रेस पार्टी के नेता अब कहने से नहीं चूक रहे हैं कि बजरंग बली ने बीजेपी की लंका लगा दी है और कर्नाटक में कांग्रेस के लिए बजरंगबली संजीवनी लेकर आए हैं।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
जय बजरंग बली : अलका लांबा
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने राहुल गांधी की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा ‘जय बजरंग बली’। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की गदा लिए फोटो शेयर की है। यह फोटो भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान की है। अलका लांबा ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि 13 मई – भाजपा गई… जय बजरंग बली।
13 मई – भाजपा गई… जय बजरंग बली
.@INCIndia : 124@BJP4India : 69#JDS : 24
Others : 7#KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/RRhY1HzEMv— Alka Lamba
(@LambaAlka) May 13, 2023 पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने विधानसभा के चुनाव (Karnataka assembly election) में भारतीय जनता पार्टी की हार को कबूल कर लिया है। बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि ‘प्रधानमंत्री और बीजेपी कार्यकर्ताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद हम लक्ष्य हासिल नहीं बना पाए हैं। एक बार पूरे नतीजे आने के बाद हम एक गहन मंथन करेंगे।
बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम इस नतीजे को लोकसभा चुनाव में वापसी की अपनी कोशिश के तौर पर ले रहे हैं। बोम्मई ने ये भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी विजयी होकर वापसी करेगी। बोम्मई ने कहा कि एक बार नतीजे आने के बाद विभिन्न स्तरों पर हुई कमियों की एक विस्तृत जांच की जाएगी।