Assembly Election Result: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 3 दिसंबर को आयेंगे। इससे पहले सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाली वोटों की गिनती पर पार्टी के इनंचार्ज और ऑब्जर्वर को शुक्रवार से नजर रखने को कहा है। इसको लेकर उन्होंने नेताओं को अलर्ट किया है।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, जिसको जहां कि जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है वो उसी राज्य में रहे। साथ ही वोटों की गिनती पर भी नज़र रखें। कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार आज हैदराबाद पहुंचेंगे और वोटों की गिनती तक नज़र रखेंगे। इसके साथ ही भोपाल में रणदीप सुरेजवाला पहले से मौजूद रहेंगे।
बता दें कि, 5 राज्यों के चुनाव परिणाम कल यानी 3 दिसम्बर को आयेंगे। एग्जिट पोल में तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है, जबकि मध्य प्रदेश में फिर से बीजेपी की वापसी होते दिख रही है। हालांकि, कल वोटों की गिनती के बाद किस राज्य में किसकी सरकार बन रही है ये स्पष्ट हो सकेगा।