Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astro Tips New Year 2025 : नये साल का स्वागत करने के लिए करें कुछ खास उपाय , पूरे वर्ष तक सफलता मिलती

Astro Tips New Year 2025 : नये साल का स्वागत करने के लिए करें कुछ खास उपाय , पूरे वर्ष तक सफलता मिलती

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astro Tips New Year 2025 : पुराना साल 2024 बीतने वाला है और सब तरफ नये साली की तैयारियां चल रही है। बस कुछ दिन ही बाकी है। दिसंबर में लोग गुजरे साल में मिली उपलब्धियों और चुनौतियों के बारे में हिसाब किताब रिते है। लोगों को नये उत्साह के साथ वर्ष 2025 का स्वागत करना चाहिए। मान्यता है कि नये वर्ष का उल्लास के साथ स्वागत करने से पूरे वर्ष तक सफलता मिलती रहती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ खास उपाय करने से पूरे वर्ष तक सफलता मिलती रहती है।

पढ़ें :- 12 दिसंबर 2025 का राशिफलः व्यवसाय में लाभ के बन रहे हैं योग, इन राशियों पर बरसेगी कृपा

 शिव की कृपा
नये साल में शिव की कृपा प्राप्त करने करने के लिए जल में चंदन मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके साथ ही शिवलिंग पर सफेद चंदन का लेप लगाएं। पूरे वर्ष भर भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहेगी।

पक्षियों को दाना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल के पहले दिन पक्षियों को दाना डालने से भी ग्रहों की कृपा प्राप्त होगी। मान्यता है कि पक्षियों को दाना-पानी डालने से राहु का दोष नहीं रहता है।

गाय को गुड़ और हरा चारा खिलाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल के पहले दिन गाय को गुड़ और हरा चारा खिलाएं। इसके साथ ही इस दिन सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है।

मंदिर जाएं
सुबह नहाने के बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें।
माता लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अर्पित करें।
अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों को दान करें।

पढ़ें :- Mauni Amavasya 2026 : नए साल 2026 में इस दिन पड़ेगी माघी या मौनी अमावस्या, जानें, जानें महत्व और दान
Advertisement