Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Astronaut Buzz Aldrin : महान अंतरिक्ष यात्रीबज़ ऑल्डरिन ने 93 साल की उम्र में की चौथी शादी, चांद पर कदम रखने वाले दूसरे शख्स

Astronaut Buzz Aldrin : महान अंतरिक्ष यात्रीबज़ ऑल्डरिन ने 93 साल की उम्र में की चौथी शादी, चांद पर कदम रखने वाले दूसरे शख्स

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astronaut Buzz Aldrin : 1969 के अपोलो-11 मिशन के दौरान चांद पर चहलकदमी करने वाले दूसरे व्यक्ति डॉ. बज़ ऑल्डरिन ने अपने 93वें जन्मदिन पर डॉ. ऐंका फॉर से शादी कर ली। उन्होंने तस्वीरें ट्वीट कर लिखा, “हम लॉस ऐंजिलिस में छोटे…समारोह में शादी के…बंधन में बंध गए और भागकर शादी करने वाले किशोरों की तरह उत्साहित हैं।” यह ऑल्डरिन की चौथी शादी है। अंतरिक्ष यात्री बज़ एल्ड्रिन ने अपना 93 वां जन्मदिन अपनी 63 वर्षीय प्रेमिका एंका फौर से शादी करके मनाया।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

नासा के दिग्गज ने ट्वीट किया, “मेरे 93वें जन्मदिन पर और जिस दिन मुझे लिविंग लेजेंड्स ऑफ एविएशन द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे लंबे समय के प्यार डॉ. एंका फॉर और मैंने शादी के बंधन में बंध गए हैं।”

पढ़ें :- Chad : अफ्रीकी देश चाड में राष्ट्रपति भवन पर हमला, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 18 हमलावर, एक सैनिक शहीद

 

Advertisement