Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Rajkumar-Patralekha’s Reception: रिसेप्शन में पहुंच सीएम खट्टर ने दिया राजकुमार पत्रले को आशीर्वाद, क्लासी लुक हुआ वायरल

Rajkumar-Patralekha’s Reception: रिसेप्शन में पहुंच सीएम खट्टर ने दिया राजकुमार पत्रले को आशीर्वाद, क्लासी लुक हुआ वायरल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Rajkumar-Patralekha’s Reception: बॉलीवुड फेमस कपल राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) बीते दिन 7 फेरों के बंधन में बंध गए। दोनों ने शादी की तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। तस्वीर शेयर होते ही सोशल मीडिया पर वायरल (Viral on Social Media) हो गई। प्रशंसकों से लेकर स्टार्स तक, सभी ने दोनों को बधाई दी। शादी के बाद शाम को दोनों का रिसेप्शन हुआ।

पढ़ें :- लोहड़ी मनाते हुए Geeta Basra पोज देती आई नजर, देखें वीडियो

आपको बता दें, वही, रिसेप्शन में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) पहुंचे। उन्होंने राजकुमार (Raj Kumar Rao) एवं पत्रलेखा (Patralekha) को शादी की शुभकामनाएं देते हुए दोनों के साथ तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के माध्यम से हमें दोनों के रिसेप्शन लुक का भी पता चल गया है।

पत्रलेखा ने क्रीम एवं गोल्डन रंग की साड़ी पहनी है तथा इसके ऊपर उन्होंने शॉल पहना है। वहीं राजकुमार ने काले रंग का सूट पहना है। दोनों का लुक बहुत क्लासी लग रहा है।

राजकुमार एवं पत्रलेखा के साथ तस्वीर साझा कर मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने लिखा, चंडीगढ़ में बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर राजकुमार राव एवं पत्रलेखा के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वर-वधू को आशीर्वाद एवं सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।

राजकुमार ने शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था, फाइनली 11 वर्ष के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मजे के पश्चात् मैंने अपनी सब कुछ, अपनी जीवनसाथी, अपनी बेस्ट फ्रेंड, अपने परिवार से शादी कर ली है। आज आपके पति कहलाने से मुझे सबसे अधिक खुशी हो रही है।

पढ़ें :- Siddharth Nigam ने अपनी मां और छोटे भाई अभिषेक निगम के साथ त्रिवेणी संगम पर लगाई डुबकी
Advertisement