Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Atal Bihari Vajpayee Biopic: अटल ब‍िहारी वाजपेयी की बायोप‍िक का ऐलान, रिलीजिंग डेट आई सामने

Atal Bihari Vajpayee Biopic: अटल ब‍िहारी वाजपेयी की बायोप‍िक का ऐलान, रिलीजिंग डेट आई सामने

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Atal Bihari Vajpayee Biopic:  देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल ब‍िहारी वाजपेयी (Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) की जिंदगी पर बायोप‍िक बनने जा रही है. प्रोड्यूसर संदीप सिंह (Producer Sandeep Singh) ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इस बायोप‍िक की अनाउंसमेंट की है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Trade Analyst Taran Adarsh) ने भी पोस्टर शेयर कर फिल्म की ड‍िटेल्स दी है.

पढ़ें :- AR Rehman and Saira divorce: AR रहमान और सायरा का इस हसीना के कारण हुआ तलाक, ऐसे हुआ खलासा

आपको बता दे, संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘अटल ब‍िहारी वाजपेयी जी भारतीय इत‍िहास के महानतम नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने शब्दों से दुश्मनों का दिल जीत लिया, जिन्होंने सकारात्मक रूप से देश का नेतृत्व किया और प्रगत‍िशील भारत का नक्शा तैयार किया.

एक फिल्म निर्माता होने के नाते, मुझे लगता है क‍ि सिनेमा ऐसी अनकही कहान‍ियों को बताने का सबसे बेस्ट सूत्र है, जो ना सिर्फ उनकी राजनीत‍िक विचारधाओं को उजागर करेगा बल्क‍ि उनके मानवीय पहलुओं और पोएट‍िक पहलू को भी. जिस कारण वे विपक्ष के सबसे प्र‍िय और देश के सबसे प्रगत‍िशील प्रधानमंत्री बने.’

तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म के टाइटल का खुलासा किया है. उनके मुताब‍िक ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाह‍िए-अटल’ नाम पर बन रही फिल्म की कहानी लेखक एनपी उल्लेख द्वारा लिखी किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉल‍िट‍िकल एंड पैराडॉक्स’ का रूपांतरण होगी. 2023 में फिल्म बनने की प्रक्रिया आरंभ होगी और इसे अटल ब‍िहारी वाजपेयी के 99वें जयंती यानी क्रिसमस 2023 पर रिलीज कर दिया जाएगा.

फिल्म को विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान, विशाल गुरनानी और कमलेश भानुशाली प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं जूही पारेख, जीशान अहमद और श‍िव वर्मा इसके सह-निर्माता हैं. फिलहाल, फिल्म के डायरेक्टर और कास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

 

पढ़ें :- Sana Khan Pregnancy: 72 हफ्तों में Sana Khan फिर हुईं प्रेग्नेंट, खुद किया खुलासा
Advertisement