Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अटल जी ने आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी…पूर्व पीएम की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने किया नमन

अटल जी ने आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी…पूर्व पीएम की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने किया नमन

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें नमन किया और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल जी ने आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी।

पढ़ें :- UP News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए युवक की मौत, बड़ी संख्या में विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी नेता

उन्होंने आगे लिखा कि, लगभग 6 दशक एक निष्कलंक जीवन ​जीते हुए वे भारतीय राजनीति को नई ऊंचाइयों पर ले गए। भारत को एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए उनके सद्प्रयासों के प्रति यह राष्ट्र सदा कृतज्ञ रहेगा। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें नमन!

वहीं, इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि, अटल एक व्यक्ति नहीं… विचार हैं, अटल एक जीवन नहीं…संस्कार हैं। आज लोकभवन, लखनऊ में राष्ट्रवाद के प्रणेता, सुशासन के संवाहक, युगपुरुष, भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। राष्ट्र निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान के लिए हमेशा स्मरण किया जायेगा।

 

Advertisement