Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ED action on Atiq Ahmed: अतीक अहम और उनकी पत्नी पर कसा शिकंजा, ईडी ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति

ED action on Atiq Ahmed: अतीक अहम और उनकी पत्नी पर कसा शिकंजा, ईडी ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति

By शिव मौर्या 
Updated Date

ED action on Atiq Ahmed: बाहुबली अतीक अहमद (ateek Ahmed) पर शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को अतीक अहमद और उनकी पत्नी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 8 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति सील कर दी। इसमें उनके बैंक खातों के अलावा फूलपुर इलाहाबाद की जमीनें भी शामिल हैं।

पढ़ें :- KL Sharma पर कांग्रेस ने यूं ही नहीं खेला दांव, अमेठी के जातीय समीकरण ऐसे बैठते हैं फिट

यूपी चुनाव से पहले ईडी की तरफ से ये बड़ी कार्रवाई की गई है। ईडी प्रयागराज यूनिट ने अप्रैल 2021 में अतीक के खिलाफ मनी लंड्रिंग का केस दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि ईडी अभी कई और संपत्तियों को जब्त करेगी।

बताया जा रहा है कि अतीक अहमद (ateek Ahmed) के खिलाफ दर्ज हत्या, जबरन वसूली, धोखाधड़ी, जालसाजी, भूमि हथियाने समेत अनेक गंभीर अपराधों में विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज मुकदमों के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अपनी जांच शुरू की थी।

सूत्रों की माने तो ईडी को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसमें पता लगा है कि अतीक अहमद ने गलत तरीके से रुपये कमाए हैं और उन्होंने अपने कुछ रिश्तेदारों के बैंक खातों में भी जमा कराया है।

पढ़ें :- आज KKR का खेल बिगाड़ सकती है मुंबई इंडियंस; हेड टू हेड रिकॉर्ड एकतरफा
Advertisement