प्रयागराज। बाहुबली माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की बहन आयशा नूरी (Ayesha Noori) और भांजी उंजिला (Niece Unjila) ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाली है। आयशा नूरी (Ayesha Noori) ने सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में वकील के जरिए सरेंडर अर्जी दी गई। आयशा नूरी (Ayesha Noori) और उंजिला (Unjila) की अर्जी पर सीजेएम कोर्ट (CJM Court) 13 अप्रैल को अर्जी पर सुनवाई करेगा।
पढ़ें :- अतीक अहमद के बेटे और शूटर गुलाम को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान
पुलिस से मांगी आख्या
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम (Chief Judicial Magistrate Dinesh Kumar Gautam) की कोर्ट में आयशा नूरी (Ayesha Noori) के अधिवक्ता विजय मिश्रा ने दोपहर 12:30 बजे आत्मसमर्पण अर्जी दाखिल की। कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की तारीख तय किया है। सहायक अभियोजन अधिकारी प्रदीप कुमार (Assistant Prosecuting Officer Pradeep Kumar) ने बताया कि अर्जी पर पुलिस से आख्या मांगी गई है।