लखनऊ। देश में टमाटर की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं, कई शहरों में टमाटर 200 प्रति किलो से ज्यादा कीमतों पर बिक रहा है। वहीं, भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) भारत सरकार के सहयोग से लोगों को सस्ते दामों पर टमाटर उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है। जिसके लिए शहर में मोबाइल वैन के जरिये सस्ती दरों पर टमाटर उपलब्ध कराया जाएगा।
पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया
इस योजना को लेकर जानकारी साझा करते हुए एनसीसीएफ के क्षेत्रिय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि शहर के 11 स्थानों पर इन वैन को खड़ा किया जाएगा, जहां सस्ती कीमत पर टमाटर बेचे जाएंगे। बाजार में टमाटर 180 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा है। बल्क में माल खरीद कर आम जनता को सस्ती दरों में बेचा जाएगा। इसमें 90 रुपये किलो प्रति व्यक्ति को टमाटर दिए जाएंगे।
शहर के इन 11 स्थानों पर खड़ी होंगी मोबाइल वैन
– सब्जी मंडी भूतनाथ मार्केट
– गोल मार्केट चौराहा
पढ़ें :- लखीमपुर खीरी जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल: रामचन्द्र मौर्य के परिवार से करेगा मुलाकात, पुलिस हिरासत में गई थी जान
– रहीमनगर चौराहा डंडइया मार्केट
-सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी गेट नंबर दो
-जवाहर भवन
-टेढ़ी पुलिया
-चौक चौराहा
पढ़ें :- श्रीराम जन्मभूमि का यह भव्य मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए प्रेरणा का एक नया केंद्रबिंदु बनने वाला है : सीएम योगी
-लोहिया अस्पताल के पास विभूतिखंड
– कैसरबाग स्थित घंटाघर
– पारा चौकी स्थित राजाजीपुरम
– मुंशी पुलिया के पास अरविंदो पार्क