Attack on Kabul Airport: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से लगातार वहां की स्थिति बिगड़ती जा रही है। गुरुवार शाम काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर कुछ ही मिनटों के भीतर दो धमाके हुए हैं, जिसके बाद हड़कप मच गया। मीडिया रिपोर्ट में माने तो इस आतंकी हमले में 13 लोगों की जान गई है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
इस घटना के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। अमेरिका पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। बता दें कि, धमाके के बाद एयरपोर्ट पर अफरातरफी का माहौल है। काबुल से आईं तस्वीरों में लोगों को लहूलुहान और जान बचाकर भागते हुए देखा जा सकता है।
पहला धमाका एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ है तो दूसरा धमाका बरून होटल के पास हुआ है। इस होटल में ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। गुरुवार शाम पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाका हुआ है। बता दें कि, कई देश ने आज काबुल एयरपोर्ट पर हमले का इनपुट दिया था। इसके साथ ही काबुल एयरपोर्ट छोड़ने की बात कही थी।