Atul Subhash Suicide Case: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले ने एक बार फिर पुरुष के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न को लेकर नई बहस छेड़ दी है। इस बीच अतुल के इस बड़े कदम के बाद एक भावुक करने वाली निकालकर सामने आयी है। दरअसल, अतुल सुभाष ने अपनी जान लेने से पहले अपने 4 वर्षीय बेटे के लिए एक खास चीज और एक पत्र छोड़कर गए हैं। हालांकि, उन्होंने अपने बेटे से यह उपहार और पत्र 2038 में खोलने के लिए कहा है। तब तक उनका बेटा 18 साल का यानी बालिग हो चुका होगा।
पढ़ें :- Atul Subhash: मृत्यु से पहले का वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए...अतुल सुभाष के लिए मलिनी अवस्थी ने उठाई आवाज
दरअसल, मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले अतुल सुभाष सोमवार को बेंगलुरु में मराठाहल्ली के मुन्नेकोलालू स्थित अपने घर में मृत पाए गए। यह खौफनाक कदम उठाने से पहले अतुल ने एक 80 मिनट का वीडियो और 24 पन्नों के सुसाइड नोट के जरिए अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल वालों पर उन्हें और उनके परिजनों को कानून का गलत तरीके से इस्तेमाल करके प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे ही सुसाइड की वजह बताया। बेंगलुरु पुलिस को उनके कमरे में एक तख्ती भी लटकी मिली है, जिसमें लिखा था कि ‘न्याय मिलना बाकी है’।
सोशल मीडिया वायरल वीडियो में सुभाष कह रहे हैं, “मुझे लगता है कि आत्महत्या कर लेनी चाहिए क्योंकि मैं जो रुपये कमा रहा हूं उससे मेरे दुश्मन और मजबूत हो रहे हैं। उन्हीं रुपयों का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है और यह चक्र यू हीं चलता रहेगा। मेरे द्वारा चुकाए गए करों से प्राप्त धन से यह न्यायालय और पुलिस व्यवस्था मुझे, मेरे परिवार को और अन्य सज्जन लोगों को परेशान करेगी।”
सुभाष ने अपने परिजनों से कहा कि जब तक उनका कथित उत्पीड़न करने वालों को सजा नहीं मिल जाती तब तक वे उनकी अस्थियों का विसर्जन न करें। अगर उनका उत्पीड़न करने वालों को दोषी नहीं ठहराया जाता है तो वे उसकी अस्थियों को अदालत के नाले के बाहर फेंक दें। उन्होंने सुसाइड नोट में आग्रह किया कि उसके बच्चे का लालन-पालन उसके माता-पिता को सौंपा जाए।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पढ़ें :- Atul Subhash Suicide Case: इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता और ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज; पुलिस ने सुसाइड केस में शुरू की जांच
मृतक अतुल सुभाष के भाई बिकास कुमार की शिकायत पर बेंगलुरू की मराठाहल्ली पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, पत्नी के भाई अनुराग संघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ BNS की धारा 108 और 3(5) के तहत एफ़आईआर दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में सख्त एक्शन लेने की बात कहते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने अपना 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने शादी के बाद जारी तनाव और उनके खिलाफ दर्ज कई मामलों का उल्लेख किया है।
अतुल ने सुसाइड नोट में जिक्र किया कि कैसे उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके ससुराल वालों ने उन्हें और उनके माता-पिता व भाई को कानून का गलत इस्तेमाल करके प्रताड़ित किया। अतुल ने सुसाइड करने से पहले डेढ़ घंटे का एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उन्होंने उन सभी परिस्थितियों का जिक्र किया। पुलिस ने बताया कि अतुल का शव मंजूनाथ लेआउट क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर फंदे से लटका मिला।