मथुरा। मथुरा के थाना छाता क्षेत्र में एक दुस्साहसिक वारदात हुई है। इस घटना ने सबको झकझोर दिया है। बताया जा रहा है कि तीन युवकों ने किशोरी के घर में घुसकर उसे दो मंजिला मकान से नीचे फेंक दिया। इस वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।
पढ़ें :- लखनऊ में पत्थर और केमिकल से बन रही चाय पत्ती, STF ने छापेमारी कर 11 हजार किलो माल किया जब्त
वहीं, इस घटना में किशोरी बुरी तरह से घायल हुई है, जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। किशोरी के पिता ने बताया कि सोमवार रात को 8:12 बजे एक नंबर से मेरे मोबाइल पर फोन आया और पूछा कि आप घर पर हैं कि नहीं? मैंने कहा कि मैं घर पर नहीं हूं।
इसके बाद बाइक सवार तीन युवक आकर घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। वहीं, इस दौरान आरोपियों ने उनकी 17 वर्षीय बेटी को दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एस पी देहात श्रीश चंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।