Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. August month fasts and festivals: अगस्त माह में मनाया जाएगा रक्षा बंधन और ओणम ,जानें कब पड़ेगा कौन सा त्योहार

August month fasts and festivals: अगस्त माह में मनाया जाएगा रक्षा बंधन और ओणम ,जानें कब पड़ेगा कौन सा त्योहार

By अनूप कुमार 
Updated Date

August month fasts and festivals

August month fasts and festivals: भारत त्योहारों का देश है। पूरे वर्ष भर देश में त्योहारों (festivals)की रौनक (festive fervor) रहती है। यहां हफ्तों  पहले से यहां लोग त्योहारों की तैयारी में जुट जाते हैं। इसी तरह व्रत- उपवास (fasts) को लेकर भी यहां लोगों की तैयारियां देखते ही बनती है। इन दिनों सावन का महीना चल रहा है। सावन 22 अगस्त  को समाप्त होगा।

पढ़ें :- Kharmas 2024 : साल 2024 का आखिरी खरमास इस तारीख से हो जाएगा शुरू,  नहीं करना चाहिए मांगलिक कार्य

हिंदू पंचाग के अनुसार 23 अगस्त से भाद्रपद की शुरुआत होगी। सावन के महीने में व्रत और त्योहारों की भरमार रहती है। मेले और देवालयों में लोगों की भीड़ लगी रहती है। हरियाली तीज कुंवारी लड़कियों और सुहागिन महिलाओं का खास पर्व है। इसके अलावा नाग पंचमी को शास्त्रों में विशेष स्थान दिया गया है।  इस दिन नागों की पूजा की जाती है। इस समय कोरोना के संक्रमण को लेकर मंदिरों और भी इक्ठठा होने को ले कर तरह तरह के प्रतिबंध लागू है।

अगस्त का महीना शुरू होने वाला है। 1 अगस्त से 22 अगस्त के दौरान कामिका एकादशी से लेकर हरियाली तीज (Hariyali Teej) और रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) जैसे बड़े त्योहार पड़ेंगे। इसके बाद अगस्त के अंत में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। यानी अगस्त का पूरा महीना व्रत और त्योहार मनाने में बीतेगा. जानिए अगस्त के महीने में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहार की लिस्ट।

अगस्त माह के व्रत और त्योहार
04 अगस्त: कामिका एकादशी
05 अगस्त: प्रदोष व्रत
06 अगस्त: मासिक शिवरात्रि
08 अगस्त: श्रावण अमावस्या
11 अगस्त: हरियाली तीज
12 अगस्त: विनायक चतुर्थी
13 अगस्त: नाग पंचमी
16 अगस्त: पारसी न्यू ईयर
18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी
19 अगस्त: मुहर्रम
20 अगस्त: प्रदोष व्रत
21 अगस्त: ओणम
22 अगस्त: रक्षाबंधन, श्रावण पूर्णिमा
25 अगस्त: संकष्टी चतुर्थी
30 अगस्त: जन्माष्टमी

पढ़ें :- 24 नवम्बर 2024 का राशिफल: रविवार के दिन इन राशियों के बनेंगे बिगड़े हुए काम
Advertisement