इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आंटी का डांस काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे तो महिलाएं शराब को कम सेवन करती हैं। लेकिन वहीं नॉर्थ इंडियन शादियों में नशे में धुत्त होना कोई नई बात नहीं है। हम अक्सर नशे में धुत लोगों को डांस फ्लोर पर बहकते पैरों के साथ थिरकते हुए देखते हैं। कुछ ऐसा ही वायरल होने वाले इस वीडियो में देखने को मिला।
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
विडियो में देखा जा सकता है कि आंटी नशे में कितना चुर है। आंटी निचे लेट कर डांस कर रही हैं। 1985 की फिल्म ‘काला सूरज’ का गाना ‘दो घोंट पिला दे साकिया’ बैकग्राउंड में बजता हुआ सुना जा सकता है।