Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया की एंट्री; नामीबिया टूर्नामेंट से हुआ बाहर

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया की एंट्री; नामीबिया टूर्नामेंट से हुआ बाहर

By Abhimanyu 
Updated Date

AUS vs NAM Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 24वां मैच आज 12 जून (भारतीय समयानुसार) को एंटीगुआ में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने नामीबिया (Namibia) को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर सुपर-8 स्टेज में जगह बना ली है। जबकि नामीबिया का सफर टूर्नामेंट से समाप्त हो गया है।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 से क्यों ड्रॉप हुए शुभमन गिल? चयन समिति के अध्यक्ष अगरकर ने बताई ये बड़ी वजह

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम 17 ओवर में 72 रनों बनाकर ऑलआउट हो गयी। गेरहार्ड इरासमस ने नामीबिया के लिए सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, जबकि नौ खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु पाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में एडम जैम्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में 73 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 74 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 17 गेंदों में 34 रन और मिचेल मार्श ने 9 गेंदों में 18 रन की नाबाद पारी खेली। डेविड वॉर्नर 8 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। धमाकेदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के तीन मैच में 6 अंक हैं। नामीबिया दो मैचों में हार और बहुत खराब नेट रन रेट के कारण एलिमिनेट हो गयी है।

Advertisement