लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) के नेतृत्व में भारत की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य ने कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर पर सफलतापूर्वक काबू पाया है। यूपी सरकार के कोविड महामारी (covid pandemic) को हैंडल करने के तरीके ने न सिर्फ विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) को प्रभावित किया है बल्कि विदेशों में भी प्रशंसा का क्रम जारी है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में नीति आयोग से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) की नेतृत्व क्षमता की तारीफ कर चुके हैं। अब इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के मंत्री जेसन वुड का नाम जुड़ गया है।
क्रेग कैली ने अपने ट्वीट में कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व काम करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना कर चुके हैं। क्रेग कैली बताया कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया को उधार में मिल जाएं तो उनके देश में आइवरमेक्टिन की कमी का उचित प्रबंधन हो जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई सांसद के मुताबिक योगी आदित्यनाथ जिम्मेदारी संभालते हैं तो उनका देश शीघ्र ही इस दवा की कमी से उबर जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग कैली के ट्वीट का यूपी सीएम ऑफिस ने जवाब दिया कि आपकी बेहतर मेजबानी के साथ ही हम आपके साथ कोविड प्रबंधन के उन अनुभवों को बांटने को आतुर हैं, जो कि कोरोना संक्रमण काल में हमें पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मिला। इसी कारण हम लोग वैश्विक महामारी में दवा की कमी को दूर कर सके। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमें कोरोन महामारी से लड़ने में मदद मिली।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए