DELHI: Mahindra Scorpio भारत में मिलने वाली एक दमदार एसयूवी(SUV) है जिसमें जबरदस्त स्पेस के साथ पावरफुल इंजन(injan) मिलता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एक फुल साइज एसयूवी है जिसकी वजह से कई बार इसे खरीदने के लिए काफी बजट बनाना पड़ता है। हालांकि आप अगर इसे कम कीमत(Kimat) में खरीदना चाहते हैं तो इसका बेस मॉडल आपके बजट में फिट हो सकता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो(Mahindra Skaropio) के बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपको अन्य वेरिएंट्स(veriyents) की तुलना में सबसे कम कीमत अदा करनी पड़ती है। ऐसे में आज हम आपको स्कॉर्पियो के बेस मॉडल के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
अगर आप Mahindra Scorpio खरीदने का बजट नहीं बना पा रहे हैं तो इसके S3+ वेरिएंट को खरीद सकते हैं। ये वेरिएंट इस धाकड़ एसयूवी का बेस मॉडल है जिसकी कीमत 12,25,788 रुपये (EX showroom) है। ये मॉडल डीजल इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच ये मॉडल(MOdel) आपके खर्च को कम करने में मददगार साबित होता है। इस वेरिएंट की सबसे बड़ी में ग्राहकों को उतने फीचर्स नहीं ऑफर किए जाते हैं जितने किसी और वेरिएंट में मिलते हैं लेकिन फिर भी आप अपनी जरूरत के हिसाब से ये मॉडल खरीद सकते हैं और ये आपको एक किफायती(Kifayti) कीमत में मिल जाता है।