Auto News Hindi— Simple One Electric Scooter : भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की जोरदार मांग को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण कंपनियां अपने अपने प्रोडक्ट बाजार में उतार रही है। भारती आटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों में कड़ी प्रतिस्र्पधा देखने को मिल रही है। असी क्रम में बैंगलोर आधारित सिंपल एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी इसे 23 मई 2023 को बाजर में पेश करेगी।
पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर
इसे बैंगलोर में लॉन्च किया जाएगा और डिलीवरी फेज अनुसार की जायेगी जो बैंगलोर से शुरू की जायेगी। इससे पहले कंपनी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च व डिलीवरी डेट को लकर कई बदलाव हो चुके है। कंपनी कादावा है कि, यह सबसे तेज व अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी। वहीं कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी की सुरक्षा के भी दावे कर चुकी है।
खबरोंं के अनुसार,सिंपल एनर्जी के सीईओ,का कहना है कि वे पिछले 2 साल से अपने प्रोडक्ट को लगातार टेस्ट कर रहे थे। वहीं उन्होंने घोषणा है कि वे पहली ओईएम है जिन्होंने एआईएस 156 एमेंडमेंट 3 का पालन किया है जो बेहतर बैटरी सुरक्षा प्रदान करती है।सिंपल एनर्जी तमिलनाडु स्थित प्लांट में स्कूटर का उत्पादन करने वाली है।
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब 4.8 kWh की बैटरी पैक लगाई जा सकती है जो कि 200 किमी से अधिक का रेंज प्रदान करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 96% दक्षता प्राप्त करने की क्षमता रखता है जिस वजह से ग्राहकों को रेंज की चिंता नहीं करनी पड़ती है। एक अतिरिक्त बैटरी पैक के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 300 किमी की रेंज प्रदान करती है। सिंपल वन ईको मोड पर 236 किमी का रेंज प्रदान करता है।