Auto News Hindi -Simple One Production : भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की जोरदार मांग हो रही है। इसको देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माण कंपनियां अपने अपने उत्पाद को बाजार में उतार रही है। भारतीय ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। इसी क्रम में बैंगलोर आधारित सिंपल एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी इसे 23 मई 2023 को बाजार में पेश करेगी।
पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर
इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी ने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन अपने शूलगिरी, तमिल नाडु स्थित फैक्ट्री में शुरू कर दिया है। Simple One Electric Scooter कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी सबसे अधिक सेफ्टी स्टैण्डर्ड का अनुसरण करती है। वहीं कंपनी का कहना है कि यह देश की सबसे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी।कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार में 200 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ताकतवर 8.5kW (11.4बीएचपी) इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है, यह 72 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है और इसमें 4.8kWh की बैटरी पैक दी गयी है। यह 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकती है। इसके चार्जर सिंपल लूप की मदद से सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 60 सेकंड में 2.5 किमी रेंज तक चार्ज हो जाती है।