Auto News: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बाजार में खूब बढ़ गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी खूब पसंद किया जा रहा है। दरअसल, पेट्रोल की बढ़ती कीमत के कारण इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लोग ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। इसको देखते हुए होंडा कई इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। कपंनी ने हाल में था कि 2025 तक कम से कम 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।
पढ़ें :- MG Comet EV Price : एमजी ने बढ़ाए सस्ती कॉमेट ईवी के दाम , जानें नई कीमत
इनमें से सबसे पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर EICMA 2022 में अनवील किया गया था, जिसे कंपनी ने होंडा EM1 e का नाम दिया था। यह एक इलेक्ट्रिक मोपेड की तरह नजर आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा मोबाइल पावर पैक होगा, जिसका मतलब है कि इस स्कूटर की बैटरी रिमूवल होगी।
हालांकि, कंपनी ने बैटरी की कैपेसिटी के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो या मोपेड सिंगल चार्ट में 40 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हो सकता है। कंपनी ने एक वीडियो रिलीज कर इस बात का संकेत दिया है कि यह स्कूटर 92% चार्जिंग पर 59km की रेंज देने में सक्षम हो सकता है।