Auto News: एसयूवी कार की इन दिनों डिमांड खूब बढ़ गई है। ज्यादातर लोग एसयूवी कार को ही खरीदना पसंद कर रहे हैं। हुंडई क्रेटा को खूब पसंद किया जा रहा है और इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है। लेकिन अब मार्केट में निसान की एक ऐसी एसयूवी आने वाली है जो हुंडई क्रेटा की डिमांड को प्रभावित कर सकती है।
पढ़ें :- MG Comet EV Price : एमजी ने बढ़ाए सस्ती कॉमेट ईवी के दाम , जानें नई कीमत
निसान की इस एसयूवी का नाम Nissan Qashqai है। ग्लोबल मार्केट में इसकी लॉन्चिंग बहुत जल्द हो सकती है। निसान इंडिया ने 18 अक्टूबर को नई दिल्ली में अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो के लिए इसका नाम दिया था। रिपोर्ट की मान तो निसान की Qashqai और Juke को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।
मिडसाइज एसयूवी का रोड टेस्टिंग पब्लिक सड़कों पर शुरू हो गया है। बता दें कि, निसान की ये कार अगर Qashqai भारतीय बाजार में लॉन्च होती है, तो यह मार्केट की कई बेहतरीन कारों Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder को कड़ी टक्कर देगी।