नई दिल्ली। जल जीवन मिशन योजना पर अक्सर सवाल खड़े होते रहते हैं। विपक्षी दल के नेता इस योजना को लेकर सरकार को घेरते भी हैं। अब लोकसभा में जल जीवन मिशन का मुद्दा गूंजा है। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने जल जीवन मिशन योजना को पूरी तरह से लूटपाट का जरिए बताया है। उन्होंने कहा कि, अरबों रुपये खर्च करने के बाद भी गांवों में एक बूंद पानी नहीं पहुंच रहा।
पढ़ें :- BMC Elections Result : वोटों की गिनती के बीच शिवसेना UBT ने चुनाव में गड़बड़ी का लगाया आरोप, संजय राऊत बोले- EC हमारी बात सुनने को तैयार नहीं
लोकसभा में फैजाबाद से सपा सांसद श्री अवधेश प्रसाद जी का संबोधन। pic.twitter.com/I5yYIuQB3z
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 3, 2025
लोकसभा में बोलते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि, सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के जरिए पूरे देश में स्वच्छ जल पिलाने की योजना है। लेकिन बहुत ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि, चाहे हमारा संसदीय क्षेत्र में हर जगह सड़कों को खोद दिया गया है। सड़कों को खोदकर नाली बना दी गयी है, जो उसमें पाइप लगाया गया है वो बहुत ही घटिया क्वालिटी का है। इस योजना पर करोड़ों नहीं अरबों रुपये खर्च कर दिए गए हैं लेकिन मैं दावे के साथ कहता हूं कि, किसी भी गांव में एक बूंद पानी नहीं पहुंचा है। अवधेश प्रसाद ने सदन में इस योजना को पूरी तरह से लूटपाट का जरिया बताया और इसकी कड़ी निंदा की।