लखनऊ : देश के सबसे तेजी से उभरते हुए 100 शहरों में यूपी का काशी,अयोध्या, कानपुर और लखनऊ शहर शीर्ष पर हैं। बेहतर कनेक्टिविटी, वैश्विक स्तर की बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा से इन शहरों का माहौल बदल गया है। रियल एस्टेट की सलाहकार फर्म कोलियर्स इंडिया (Real Estate Consultancy Firm Colliers India) की रिपोर्ट के मुताबिक इन शहरों में आवासीय (Residential), वेयर हाउस (Warehouse), डाटा सेंटर (Data Center), रिटेल (Retail) और हॉस्पिटलिटी सेक्टर (Hospitality Sector) की संभावनाएं अधिक हैं।
पढ़ें :- लखीमपुर पुलिस कस्टडी मौत : प्रियंका गांधी, बोलीं-भाजपा राज में न तो संविधान का सम्मान..., वीडियो शेयर कहा-देखिए पुलिस का व्यवहार
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अयोध्या को तमाम विकास योजनाओं की सौगात दी है। वह इनका भौतिक सत्यापन भी करने जाते हैं। अयोध्या में करीब 32 हजार करोड़ रुपये की लागत से करीब 200 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) और अन्य विकास परियोजनाओं के कारण बीते 10 वर्षों में कायाकल्प हो चुका है। गंगा आरती (Ganga Aarti) , देव दीपावली मेले (Dev Deepawali fair) का आयोजन और भव्य होने से काशी के प्रति देश-दुनिया का आकर्षण बढ़ा है।
इसके अलावा कानपुर में सरकार ने चमड़ा उद्योग के प्रदूषण पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया। गंगा के घाटों का सौंदर्यीकरण करवाया। सुरक्षित, तेज और आरामदेह सफर के लिए मेट्रो की शुरुआत की। एयरपोर्ट की शुरुआत, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, और कानपुर से कन्नौज की जीटी रोड (GT Road of Kannauj) को छह लेन करने से प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) और देश की राजधानी दिल्ली से इसकी कनेक्टिविटी बेहतर हुई। इसी तरह लखनऊ में हुए वैश्विक निवेश सम्मेलन (Global Investment Conference) , जी-20 समिट (G-20 Summit) जैसे बड़े आयोजनों से राजधानी की दुनियाभर में ब्रांडिंग हुई। लखनऊ रियल एस्टेट (Lucknow Real Estate) के कारोबार में देश के अग्रणी शहरों में शुमार किया जाने लगा।