अयोध्या। यूपी (UP) के अयोध्या जिले (Ayodhya District) में स्थित हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) के महंत राजू दास (Mahant Raju Das) ने शनिवार को ऐलान किया है। वह अंकिता सिंह (Ankita Singh) के हत्यारे का मर्डर करने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देंगे।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
#AyodhyaNews #MahantRajuDas
Ayodhya News: Announcement of Mahant Raju Das of Hanumangarhi, said- reward of Rs 11 lakh to the person who killed Ankita Singh's killer pic.twitter.com/dZczOYyeqp— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 3, 2022
झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह की मौत पर सियासत जारी है। अब इस मामले में साधु-संत भी मैदान में आ गए हैं। नाबालिग अंकिता को जिंदा जलाने वाले आरोपी शाहरुख के खिलाफ आक्रोश की चिंगारी अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंच गई है। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने शाहरुख के हत्यारे को नगद इनाम देने की घोषणा की है।
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि झारखंड के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंकिता ने अपने अंतिम क्षणों में अंकिता ने कहा था कि जैसे मैं तड़प कर मर रही हूं, वैसे ही उसको भी सजा मिले। उन्होंने कहा कि जो भी शाहरुख को पेट्रोल डालकर आग लगाकर मारेगा उसे 11 लाख का इनाम अपनी तरफ से दूंगा।