Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya News : राम जन्मभूमि से इतनी दूरी पर बनाया गया योगी आदित्यनाथ का मन्दिर, पूजा-अर्चना भजन आरती शुरू

Ayodhya News : राम जन्मभूमि से इतनी दूरी पर बनाया गया योगी आदित्यनाथ का मन्दिर, पूजा-अर्चना भजन आरती शुरू

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ayodhya News :  अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) से लगभग 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाईवे (Prayagraj Highway)  पर भरत कुंड (Bharat Kund )  के पास बना सीएम योगी (CM Yogi) का मंदिर बनाया गया है। पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है। सुबह शाम यहां आरती हो रही है। प्रसाद चढ़ाया जा रहा है।

पढ़ें :- YouTuber Bhupendra Jogi: यूट्यूबर भूपेन्द्र जोगी पर अज्ञात लोगो ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  का यह मन्दिर अयोध्या गोरखपुर हाईवे (Ayodhya Gorakhpur Highway) पर बनाया गया है। विशेष बात यह है कि यह मन्दिर उस स्थान पर बनाया गया है जहां कभी भगवान श्रीराम के वनवास जाने पर उनके अनुज भरत ने भाई की खड़ाऊं रखी थी। इस स्थान का काफी महत्व है। योगी का यह मन्दिर उनके प्रचारक ने बनवाया है। अब इसके चर्चे दूर दूर तक हो रहे हैं। आसपास के इलाकों से लोग मन्दिर देखने आ रहे हैं।

मंदिर बनाने वाले प्रभाकर मौर्य (Prabhakar Maurya) ने कहा कि जो राम का मंदिर बनवाया है हमने उनका मंदिर बनवाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के कार्यों से वह बेहद प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से लोक कल्याण के काम किए हैं उससे उन्होंने भगवान जैसा स्थान हासिल कर लिया है। इसीलिए उनके मन में मुख्यमंत्री का मंदिर बनाने का विचार आया।

प्रतिमा की लंबाई और वस्त्रों का रखा गया है खास ख्याल

मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उसमें भगवान की प्रतिमा स्थापित की जाती है। ऐसे में मौर्या का कहना है कि उनके हिसाब से सीएम योगी की लंबाई 5 फुट 4 इंच के लगभग है। इसलिए मंदिर में मूर्ति की लंबाई भी इतनी रखी गई है। वहीं, सीएम योगी के भगवा वस्त्र भी प्रतिमा ने धारण किए हैं। इस बात का ध्यान रखा गया है कि प्रतिमा पर जैसे ही नजर पड़े, सीएम योगी की छवि दिमाग में आ जाए।

पढ़ें :- सपा और कांग्रेस के नेताओं के चेहरे से उड़ी हुई हवा से स्पष्ट है कि चुनाव के आधे समर में उन्होंने हार स्वीकार कर ली : सीएम योगी

मंदिर में होती है सीएम योगी की आरती, गाए जाते हैं भजन

जानकारी के मुताबिक प्रभाकर ने बाराबंकी के एक मूर्तिकार दोस्त से मूर्ति को  बनवाया है। इस मूर्ति को बनने में 2 महीने का समय लग गया है। वहीं, जानकारी यह भी है कि मंदिर में सीएम योगी की बकायदा पूजा और आरती के साथ योगी भजन भी बजते हैं। आरती के समय योगी पर लिखे गीत भी गाए जाते हैं। यह गीत खुद प्रभाकर मौर्य ने ही लिखे हैं।

Advertisement