Ayodhya Ram Mandir pran pratishtha : अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से 57 मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ओआईसी ने कहा, इस्लामिक स्थल ;बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर बनाई गई इस मंदिर की हम निंदा करते हैं। अपने पिछले सत्रों में विदेश मंत्रियों की परिषद द्वारा व्यक्त ओआईसी की स्थिति के अनुरूप जनरल सचिवालय इन कार्यों की निंदा करता है। इसका लक्ष्य बाबरी मस्जिद जैसे इस्लामिक स्थलों को नष्ट करना है, जो पांच शताब्दियों से उस जगह पर बाबरी मस्जिद के रूप में खड़ी थी।’
पढ़ें :- ट्रेन के अंदर महिला को जलाया जिंदा, देखती रही पब्लिक, VIDEO वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार
चार महाद्वीपों के 57 देशों वाला यह संगठन करीब 2 अरब की आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। OIC संयुक्त राष्ट्र के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटर गवर्नमेंटल ग्रुप है। इसका हेड क्वार्टर सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में है। ओआईसी में गल्फ कंट्री सऊदी अरब और उसके सहयोगी देशों का दबदबा माना जाता है। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय शांति और सद्भाव बनाते हुए मुसलमानों की सुरक्षा करना है ।
यहां बताना जरूरी है कि यह इस्लामिक सहयोग संगठन वही है, जो बार-बार कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का साथ देता रहा है और कई बार भारत के खिलाफ बयान जारी कर चुका है. पाकिस्तान इसका सक्रिय सदस्य है।